अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हो गया। कोयला खदान के एक फेज का स्लैब गरने से कई मजदूर मलबे में दब गए है। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस दल मौके पर पहुंचा। राहत बचाव दल खदान के अंदर पहुंच चुका हैं। फिलहाल मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

यह हादसा बैतूल की छतरपुर-1 कोयला खदान में हुआ। जहां खदान के एक फेज का स्लैब गिर गया। स्लैब गिरने से कई मजदूर मलबे में दब गए हैं। हादसे के बाद खदान की रेस्क्यू टीम, एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बैतूल एसपी भी मौके पर मौजूद है। खदान में फंसे और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक कोई जनहानि नहीं हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H