अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में स्थित कोयला खदान के पास तीन तेंदुए का मूवमेंट देखा गया है. खदान कर्मियों ने एक तेंदुए को कैमरे में कैद कर लिया. वहीं अब खदान में काम करने वाले लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक, तवा- 2 कोयला खदान के पास बीती रात तीन तेंदुए का मूवमेंट देखा गया. एक खदान की सड़क के किनारे तेंदुआ बैठा था. इस दौरान खदान में काम करने वाले कर्मचारियों ने एक तेंदूए को कैमरे में कैद कर लिया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इधर, वन अमले को तेंदुओं के मूवमेंट की कोई जानकारी नहीं है.
बता दें कि जहां तेंदुए की मवूमेंट देखी गई है, वहां सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र से सटा हुआ इलाका है. ऐसे में उस इलाके में तेंदूए और टाइगर की मूवमेंट बनी रहती है. ऐसे में अब खदान में काम करने वाले मजदूरों और आसपास के ग्रामीण इलाकों में दशहत का माहौल है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक