अमित कोडले, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल (Betul) में युवती की गला रेतकर हत्या (Murder) के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया गया कि युवती की हमलावर युवक सानिफ मालिक से जान पहचान थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग (love affairs) था, जो बाद में ब्लैकमेलिंग (blackmailing) में तब्दील हो गया। मृतक युवती सिमरन लगातार सानिफ को ब्लैकमेल कर रही थी। जिससे परेशान होकर सानिफ ने उसे मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

दरअसल, 26 वर्षीय मुलताई (Multai) निवासी सिमरन पिता अफजल की बुधवार रात करीब 10 बजे धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना पर एसपी सिद्धार्थ चौधरी (SP Siddharth Chowdhary) मौके पर पहुंची। जहां सिमरन का गांधी चौक के पास शव पड़ा मिला है। वहीं पुलिस ने संदिग्ध सानिफ मलिक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस के मुताबिक मृतिका सिमरन के पास कुछ तस्वीरें मिली, जो दोनो के संबंधों का खुलासा करने के लिए काफी थी।

MP में युवती की गला रेतकर हत्या: धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, एक संदिग्ध हिरासत में

आरोपी सानिफ

सिमरन और सानिफ के बीच प्रेस प्रसंग चल रहा था। सानिफ की हाल फिलहाल किसी दूसरी लड़की से सगाई हो चुकी थी और दो महीने बाद उसकी शादी (Marriage) होना तय थी। इस बात से परेशान सिमरन शादी तोड़ना की कोशिश में लगी थी और उसे ब्लैक मेल कर रही थी। बताया गया कि सिमरन ने पिछले एक साल से सानिफ से रुपये वसूल रही थी। वारदात से कुछ देर पहले भी सिमरन ने सानिफ से पांच हजार रुपये मांगे थे, लेकिन इस बार सानिफ का सब्र जवाब दे गया और उसने धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।

सानिफ अगर इस मामले की शिकायत पहले ही पुलिस से कर देता तो शायद उसे कानून अपने हाथ में नहीं लेना पड़ता। फिलहाल आरोपी सानिफ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसपी सिद्धार्थ चौधरी के मुताबिक भी इस मामले में साफ तौर पर सिमरन द्वारा ब्लैकमेलिंग करने के सबूत और गवाह मिले हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

MP में 20 करोड़ की ड्रग्स के साथ एक गिरफ्तार: मणिपुर से राजस्थान ले जा रहा था ब्राउन शुगर, पुलिस ने दबोचा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus