अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले (Betul) से मनावता को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है। जहां गन्ने के खेत में एक नवजात शिशु (Newborn Baby) मिला है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

मामला आमला थाना क्षेत्र (Amla Police Station) का है। जहां ग्राम बोरी और छावल के बीच गन्ने के खेत में एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं बच्चे के शरीर पर कई जगह खरोंच लगी हुई है। बताया गया कि बच्चे ने कुछ ही देर पहले जन्म लिया है।

मानवता शर्मसार: नवजात बच्चे का शव मिलने से फैली सनसनी, मोहन घाट में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बच्चे को आमाला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल (District Hospital) रेफर किया गया। यह बच्चा किसका है और किसने खेत में छोड़कर गया, इसका पता नहीं चल सका है। फिलहाल आमला थाना पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

एक झटके में खत्म हुआ परिवार: MP में कार-बाइक की टक्कर से पति-पत्नी और बेटी की मौत, महाशिवरात्रि पर नेमावर जा रहा था परिवार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus