अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में आंगनवाड़ी के मासूम बच्चों को इल्लियों वाला खाना परोसा जा रहा है। ग्रामीणों ने इल्ली वाले खाने का वीडियो भी बनाया। मामला उजागर होने के बाद ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों की है। इसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की बात की जा रही है। 

10.30 बजे का समय और सरकारी दफ्तरों में कुर्सियां खाली: अचानक पहुंच गए कलेक्टर, 104 कर्मचारियों का कटा वेतन

बताया जा रहा है कि आमला ब्लॉक के हरण्या आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में बच्चों को परोसी गई कड़ी में इल्ली निकली। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो वे आंगबाड़ी पहुंचे।उन्होंने भी भोजन में इल्लियां देखी और सब्जी बनाने के लिए रखे आलू में भी इल्लियां लगी हुई थी। ग्रामीणों ने पूरे मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को की है। जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कारवाई की बात कही जा रही है। 

आसमानी बिजली का कहर: चपेट में आने से युवक की मौत, तीन घायल, इधर 10 बकरियों की गई जान  

ग्रामीणों की माने तो हरण्या के इस आंगनबाड़ी केंद्र में खाना बनाने वाले समूह द्वारा केंद्र के बच्चों को कढ़ी चावल परोसा गया था। लेकिन कढ़ी में इल्लियां निकलने की जानकारी ग्रामीणों को लगी। जिसके बाद ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी जाकर देखा तो कढ़ी में इल्लियां तैर रही थी। सब्जी बनाने रखे आलू बिखरे पड़े हुए थे और उनमें भी इल्लियां लगी हुई थी। शिकायत के बाद अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m