अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है। जहां स्कूटी अनियंत्रित होकर डंपर के नीचे आ गई। इस हादसे में स्कूटी सवार रेलवे कर्मी (पॉइंट्समैन) की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

MP में हादसों का रविवार: उमरिया में सड़क दुर्घटना में जीजा-साले की मौत, इससे पहले रायसेन और खंडवा में भी महिला समेत दो लोगों की गई जान

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सारनी थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मी हीरालाल पवार अपनी दो बेटियों और भतीजे के साथ स्कूटी पर सवार होकर कही जा रहा था। इस दौरान स्कूटी अनियंत्रित हाे गई और डंपर में जा घुसी। जिससे स्कूटी सवार रेलवे कर्मी की मौके पर मौत हो गई। वहीं, पीछे बैठे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

रफ्तार का कहरः खंडवा सड़क हादसे में युवक की मौत, भोपाल में ऑयल का टैंकर डिवाइडर से टकराया, शिवपुरी में स्कूटी बाइक में भिड़ंत, उमरिया में पेड़ से टकराई कार

घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए आनन-फानन में पाढर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, पुलिस मृतक के शव को पंचनामा कर पोस्टमाटर्म के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक