शंकर रॉय, भैंसदेही (बैतूल) मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्रों में इन दिनों बड़े स्तर पर जुआरी सक्रिय हैं। यहां के सीमावर्ती गांवों में महाराष्ट्र से जुआरी आकर जुआ खेलते हैं। ऐसा ही एक बड़ा मामला बैतूल जिले के भैंसदेही थानाक्षेत्र से सामने आया है। जहां महाराष्ट्र सीमा से सटे एमपी के गाँव लामघाटी मे पुलिस ने एक जुए की फड़ पर घेराबन्दी करके छापा मारा है।
450 रुपए में सिलेंडर के लिए सड़कों पर लाडली बहनें: इस वजह से किया चक्काजाम, अधिकारियों की टीम पहुंची
मिली जानकारी के अनुसार इस कार्रवाई में महाराष्ट्र के 6 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं जो काटकुंभ थानाक्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपी एमपी के सीमावर्ती गांवों में आकर जुआ खेलते हैं। पुलिस ने जुआरियों के पास से लगभग 56 हज़ार नगदी और एक बोलेरो वाहन जब्त किया है।
पुलिस के मुताबिक जुआ संचालित करवाने वाले सरगना की तलाश जारी है। वहीं भैंसदेही थानाक्षेत्र में कई जगहों पर पुलिस दबिश दे रही है जिससे जुए जैसी सामाजिक बुराई पर लगाम लगाई जा सके। फिलहाल सभी 6 जुआरी भैंसदेही थाना पुलिस की गिरफ्त में हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक