अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में ग्रामीण चर्म रोग की चपेट में आ गए हैं. यह रोग तेजी से गांव में फैल रहा है. जब इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिली तो टीम ने मौके पहुंचकर मोर्चा संभाला है. हालांकि, 8 से ज्यादा लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक, यह मामला भैंसदेही ब्लॉक के ग्राम झिरी का है. जहां दुधमुंहे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक चर्म रोग में आए गए हैं. बताया जा रहा कि प्रभावितों को शरीर पर छाले हो रहे हैं और उससे पानी निकल रहा. इधर, इसकी सूचना मिलते ही स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया.

5 शावकों के साथ चीता ‘गामिनी’ ने की मस्ती, बारिश का लिया मजा, नहीं देखा होगा कूनो का ऐसा Video

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों को दवाई दिया है. साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं. वहीं दर्जनों लोगों को भैंसदेही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है, जहां सभी का इलाज जारी है. ब्लॉक मेडिकल अधिकारी के अनुसार ये एक तरह का फंगल इंफेक्शन है जो तेजी से बढ़ता है. फिलहाल, सभी पीड़ित का उपचार जारी है.

स्कूल वाहन पटलने से 7 बच्चे घायल, मची चीख-पुकार, ड्राइवर के खिलाफ FIR

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m