अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश बैतूल जिले में नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा और तोड़फोड़ किया। स्टूडेंट्स फीस के पैसे वापस लेने कॉलेज पहुंचे थे, लेकिन कॉलेज प्रबंधन ने पैसे देने से इनकार दिया। जिससे नाराज होकर स्टूडेंट्स ने जमकर तोड़फोड़ किया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाया।

दरअसल, यह पूरा मामला मारुति नर्सिंग कॉलेज का है। बताया जा रहा है कि चार साल से कॉलेज प्रबंधन ने परीक्षा नहीं करवाया है। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज की मान्यता भी समाप्त हो चुकी है। ऐसे में आज सोमवार को स्टूडेंट्स फीस वापस लेने कॉलेज पहुंचे। इस दौरान कॉलेज प्रबंधन ने गेट पर ताला लगाकर स्टूडेंट्स को अंदर आने से रोका। जिस पर विवाद शुरू हो गया और कॉलेज प्रबंधन ने पैसे देने से भी इनकार कर दिया।

लोगों की आस्था से खिलवाड़: मंदिर के ऊपर से निकाला गंदे नाला का रास्ता, एडीएम ने कही ये बात

ऐसे में नाराज स्टूडेंट्स ने जमकर हंगामा किया और पत्थरबाजी कर खिड़की-दरवाजों में लगे कांच तोड़ दिए। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। हालांकि, इस मामले में किसी भी स्टूडेंट्स के खिलाफ केस दर्ज नहीं हुआ है। वहीं पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कॉलेज की मान्यता समाप्त होने से स्टूडेंट्स का भविष्य अंधेरे में है।

‘सुनो पुलिस आ रही है…’, जुआरियों के मुखबिर निकले क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मी, रेड से पहले ही देते थे सूचना

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H