अमित पवार, बैतूल। वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन ‘द ग्रेट खली’ रविवार को मध्य प्रदेश के बैतूल पहुंचे। दरअसल, बालाजीपुरम मंदिर प्रबंधन ने दंगल का आयोजन किया है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने खली पहुंचे हैं।
बैतूल बाजार के बालाजीपुरम मंदिर में ब्रम्होत्सव आयोजन चल रहा है। वहीं मंदिर प्रबंधन की ओर से राष्ट्रीय विशाल दंगल भी आयोजित किया गया है। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि में ‘द ग्रेट खली’ शामिल हुए। इस दंगल में देशभर के पहलवानों के अलावा फिल्मों में काम कर चुके पहलवान भी शामिल हुए हैं। इसमें महिला पहलवान भी अपना हुनर दिखाएंगी।
कौन हैं ‘द ग्रेट खली’
दलीप सिंह राणा एक भारतीय पेशेवर पहलवान, कुश्ती प्रमोटर और अभिनेता हैं। इनका जन्म 27 अगस्त 1972 को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धीरैना गांव में एक राजपूत परिवार में हुआ था। इनके पिता ज्वाला राम और इनकी माता तांडी देवी हैं। इन्हें WWE में द ग्रेट खली के नाम से जाना जाता है। इन्होंने अपनी पेशेवर कुश्ती की शुरुआत 2000 में की थी। खली पेशेवर कुश्ती करियर की शुरुआत करने से पहले, पंजाब पुलिस के सहायक उप-निरीक्षक थे। खली ने चार हॉलीवुड फिल्मों, दो बॉलीवुड फिल्मों और कई टेलीविजन शो में भी काम किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक