अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में क्राइम का ग्राफ बढ़ते जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद पुलिस अपराधी वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है. जहां चोरों ने नारियल व्यापारी के घर पर धावा बोल दिया और लाखों रुपए चुराकर फरार हो गए. पास लगे सीसीटीवी कैमरे में सभी बदमाश कैद हो गए. फिलहाल, पुलिस व्यापारी के शिकायत पर केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गंज थाना क्षेत्र के मस्जिद चौक की है. दरअसल, बीती रात नारियल व्यापारी के घर पर 8 नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोल दिया. चोरों ने गेट का ताला और ग्रिल काटकर घुसे. ग्राउंड फ्लोर पर आलमारियां और किराना सामग्री रखी थी. बदमाशों ने सभी आलमारियां तोड़ी, जिसमें से एक में 5 लाख 70 हजार कैश रखा हुआ. जिस पर हाथ साफ कर वो फरार हो गए.
दर्दनाक हादसा: कुएं में गिरने से मां-बेटे की मौत, चारा काटने मामूस को लेकर गई थी खेत
बता दें कि व्यापारी पूरा परिवार पहली मंजिल पर रहता है. आज सुबह जब उन्होंने ग्राउंड फ्लोर सामान बिखरा और आलमारी से कैश गायब देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो चोर गली से आते और जाते दिखाई दिए. बताया जा रहा है कि जिस समय चोरी हुई, उसी इलाके में पुलिस की गश्त थी. फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक