अमित कोड़ले, बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल के दो आदिवासी युवकों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक से डेढ़ महीने पुराना बताया जा रहा है। जिसमे मोबाइल चोरी के शक में युवकों की पिटाई की जा रही है। वायरल वीडियो रायसेन जिले के नसरुल्लागंज का है। जहां मोबाइल चोरी के सन्देह में वेयरहाउस संचालकों ने दोनों को बुरी तरह से पीटकर भगा दिया था। इस दौरान पीड़ित युवकों के साथियों ने इसे अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया था।
चार दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी: गड्ढे में इस हाल में मिली बॉडी, पुलिस भी रह गई सन्न
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बैतूल के मोहदा थानाक्षेत्र के दामजीपुरा गांव के रहने वाले हैं। वहीं वीडियो के सामने आने के बाद आदिवासी संगठन जयस आक्रोशित है, इसे लेकर एक दो दिन में वह बड़ा आंदोलन कर सकती है। वहीं इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है।
डेढ़ महीने बाद वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि युवकों के गांव वापस लौटने के बाद उनका वीडियो अब वायरल हुआ है। उनकी पिटाई के दौरान मौके पर मौजूद किसी हमाल ने यह वीडियो बना लिया था। युवकों का कहना है कि उन्होंने डर की वजह से यह घटना किसी को नहीं बताई और न ही इसकी किसी को शिकायत की। अब वे इस मामले में कार्रवाई चाहते हैं।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक