अमित पवार, बैतूल। मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है। जहां बारातियों से भरा वाहन बाइक काे टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बाइक सवार सहित 16 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना सारनी थाना क्षेत्र के घोड़ाडोंगरी की है। जहां बारातियों से भरा वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे बारातियों में चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक सहित वाहन सवार कुल 16 लोग घायल हो गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। कुछ लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक इलाज देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया है, जबकि अन्य घायलों को इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक बाराती बैठे थे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक