शंकर राय, भैंसदेही, (बैतूल)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के भैंसदेही में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में सांसद दुर्गादास उइके और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इस दौरान सांसद ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है।
आज शनिवार को भैंसदेही के ग्राम कुकुरु में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गई थी। जिसमें बैतूल लोकसभा सांसद दुर्गादास उइके भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। सांसद ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा वंचितों और अंतिम छोर के व्यक्तियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से जागरूक कर उन्हें लाभान्वित कर रही है।
दुर्गादास उइके ने कहा, मोदी सरकार की गारंटी वाली गाड़ियों से भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी डिजिटल स्क्रीन, फ्लैक्स और पोस्टर के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाई जा रही है। पात्र व्यक्ति किसी योजनाओं से वंचित रह गया है तो वह शिविर में पंजीयन कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ ले। ऐसे व्यक्ति जो शासन की योजना से अब तक वंचित रह गये थे, उन्हें लाभ देने के लिए यह सब किया जा रहा है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह गारंटी वाली गाड़ी विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए जन-जन तक पहुंचकर, उन्हें विकास की दौड़ में भागीदारी बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचा रही है। मोदी का सपना है कि हर गरीब की उन्नति और प्रगति हो, इस दिशा में काम कर रहे हैं। पूर्व भैंसदेही नगर परिषद अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर ने कहा मोदी का विजन हमारा मिशन है। विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक