कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आज एयरपोर्ट सलाहकार समिति की वार्षिक बैठक का आयोजन हुआ। नए एयरपोर्ट टर्मिनल पर सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ ही अन्य सामाजिक संस्थाओं के लोग शामिल हुए। बैठक में यात्रियों के प्रबंधन, एयरपोर्ट सौंदर्यीकरण के साथ ही कुछ समय पहले टर्मिनल के पोर्च एरिये में हुए पानी के रिसाव को लेकर चर्चा हुई। 

ऑनर किलिंग का मामला: प्रेम प्रसंग के चलते बेटी का गला घोंटकर पिता ने की हत्या, फिर पहुंचा थाने

सांसद भारत सिंह कुशवाह ने नवीन बिल्डिंग के रखरखाव को लेकर निर्माण एजेंसी को नियमों के तहत काम करने के निर्देश दिए। साथ ही आने वाले दिनों में नए फ्लाइट्स के संचालन को लेकर भी रूट पर मंथन हुआ। ताकि डिमांड प्रपोजल नागरिक उड्डयन मंत्री को भेजा जा सके।

गोली लगने की झूठी कहानी का पर्दाफाश: हत्या कर दोस्तों के साथ रची साजिश, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

गौरतलब है कि 500 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट देश में सबसे तेजी से बनने वाला एयरपोर्ट है। तत्कालीन केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसको लेकर विशेष प्रयास किया था।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m