शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सांसद भारत सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है। उन्होंने सीएम से उनकी नगरीय सीमा में आने वाले उद्योगों को संपत्ति कर में राहत देने की मांग की है। उन्होंने आग्रह किया है कि स्थित औद्योगिक क्षेत्रों को संपत्ति कर से पूरी छूट मिले। साथ ही सेवा शुल्क में पचास फीसदी की छूट दी जाए। सांसद का कहना है कि नगरीय सीमा में स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों पर संपत्ति कर देने से आर्थिक भार पड़ता है। साथ ही प्रदेश में निवेश बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद किया है। 

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने पत्र में लिखा,  आप मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने के निरंतर अथक प्रयास कर रहे है, जिसके सुखद परिणाम भी आना प्रारंभ हो चुके है। इसके लिये आपको मेरी ओर से आपको बहुत-बहुत धन्यवाद।
अनुरोध है कि, औद्योगिक संगठनों से चर्चा उपरांत मेरे संज्ञान में आया है कि प्रदेश की नगरीय सीमाओं के भीतर स्थित औद्योगिक क्षेत्रों से संबंधित निकायों द्वारा सम्पत्ति कर लिया जाता है। जिसके कारण उद्योगों को दोहरे कराधान का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के औधोगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिये यह आवश्यक है कि नगरीय सीमा के भीतर आने वाले औधोगिक क्षेत्रों को सम्पत्ति कर से पूर्णतः मुक्त रखा जाए।

 नगरीय क्षेत्र में स्थापित उद्योगों से सेवा शुल्क अन्य क्षेत्रों की तुलना में आधा अधिरोपित किया जावे। जिससे उद्योगों को न्यूनतम वित्तीय भार का सामना करना पड़े और वे अपनी उत्पादन शीलता और रोजगार सृजन में अधिकाधिक योगदान दे सकें। कृपया औधोगिक क्षेत्रों को सम्पत्तिकर से मुक्त किया जाकर सेवा शुल्क अन्य क्षेत्रों की तुलना में आधा रखे जाने हेतु अनुरोध है। जिससे प्रदेश में नये निवेश को बढ़ावा मिल सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m