एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के दंदरौआ धाम में बड़ा हादसा हो गया। यहां लगे बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में भक्तों में भगदड़ मच गई। भीड़ के कुचलने से एक महिला मौत हो गई। वहीं चार से पांच लोग घायल हुए हैं, जिनको अस्पताल भेजा गया है। मृतक महिला के परिजनों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासन की अव्यवस्था के चलते भगदड़ मची।

दरअसल, इन दिनों भिंड के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में बागेश्वर सरकार पंड़ित धीरेंद्र शास्त्री का दरबार लगा हुआ है। वे यहां सीय पिय मिलन समारोह में हनुमान कथा का वचन कर रहे हैं, जिसके चलते प्रतिदिन 3-5 लाख लोगों की भीड़ जुट रही है। वहीं मुरैना की रहने वाली कृष्ण बंसल भी अपने परिवार के साथ दंदरौआ धाम पहुंची थी, लेकिन मंदिर के गेट पर बेकाबू भीड़ ने उन्हें रौंद दिया, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई।

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत: मायके पक्ष का आरोप- पति-देवर और ससुर ने गला रेतकर की है हत्या, मर्डर या सुसाइड में उलझी पुलिस

महिला को रौंदते हुए निकल गई भीड़

उनके शव के साथ मेहगाँव अस्पताल पहुंचे बेटे ने बताया कि वह अपनी माँ कृष्णा बंसल और परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ दंदरौआ सरकार के दर्शन के लिए आए थे। मंदिर गेट पर अचानक उनकी माता भीड़ में गिर पड़ी। उनका वजन अधिक होने से वे उठ भी नहीं पाई, ऐसे में बजाय उनकी मदद करने के बेकाबू भीड़ उनके ऊपर से निकलती चली गई, जिससे उनकी मौत हो गई।

प्रशासन पर गंभीर आरोप

पीड़ित बेटे ने यह भी बताया कि इस हादसे के पीछे प्रशासन की अव्यवस्था है। वहां ना तो भीड़ को कंट्रोल कर पा रहे हैं और ना ही डॉक्टर या स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं हैं। भीड़ इतनी बेकाबू थी कि माँ को गिरने के बाद काफी समय तक उनको नहीं निकाल पाए। कई और लोग भी भीड़ में कुचले गए। दो-तीन लोगों को खद उन्होंने बचाया। लाखों खर्च होने के बाद भी प्रशासनिक अव्यवस्था का नतीजा हादसे के रूप में देखने का मिला है।

MP Road Accident: अनुकंपा नौकरी ज्वाइन कर लौट रही महिला और उसके भाई को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus