एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में इस बार नकल रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने तुगलकी फरमान जारी किया है. परीक्षा वाले दिन विषय विशेषज्ञ शिक्षकों को नजरबंद किये जाएंगे. प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले 100 शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. वहीं शिक्षकों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है.
दरअसल,17 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा में हाइस्कूल के लिए जिले में 60, 12वीं के लिए 57 केंद्र बनाए हैं. इनमें 11 केंद्र अति संवेदनशील, 44 केंद्र संवेदनशील हैं. जिलेभर में 100 प्राइवेट शिक्षकों को चिन्हित किया गया है. यह वो शिक्षक हैं, जो ट्यूशन पढ़ाते हैं. परीक्षा वाले दिन इन शिक्षकों को सुबह 8 बजे से दोपहर एक बजे तक थाने में बैठाया जाएगा.
जिला शिक्षा अधिकारी हरभुवन सिंह तोमर ने बताया कि नकल रोकने के लिए पुलिस बल केंद्र के गेट पर रहेगा. साथ ही चेकिंग टीम भी रहेगी. गेट पर छात्रों की तलाशी ली जाएगी. छात्राओं के कमरे में तलाशी होगी. इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में एंट्री दी जाएगी है. अनाधिकृत लोगों को रोकने के लिए केंद्र से 100 मीटर में धारा 144 लागू की गई है.
बता दें कि बोर्ड परीक्षा में नकल के लिए भिंड जिला सबसे अधिक बदनाम है, लेकिन इस बार प्रशासन ने नकलचियों को पकड़ने के लिए खास व्यवस्था की है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक