धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले में बड़ी कार्रवाई की गई है। बोर्ड परीक्षा के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों पर निलंबन (Teacher Suspended) की गाज गिरी है। कलेक्टर ने 11 टीचरों को निलंबित किया गया है।

दरअसल, भिंड जिले के सरसई शासकीय माध्यमिक विद्यालय में 6 स्कूलों का केंद्र बनाया गया था। जिसमें 141 कक्षा पांचवी और आठवीं के छात्र छात्राएं पेपर दे रहे थे। पेपर का समय 2:00 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक था। बुधवार को भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सूचना मिली थी कि परीक्षा केंद्र पर कुछ गड़बड़ी हो रही है, इसे लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक टीम को भेजा।

ये भी पढ़ें: MP में EOW का छापा: धान में गड़बड़ी को लेकर सतना, मैहर, बालाघाट, रीवा समेत कई जगहों पर दी दबिश, भारी मात्रा में मिली अनियमितता

शासकीय स्कूल पर टीम पहुंची तो 3:30 बजे स्कूल में ताला लग गया था। बच्चे और शिक्षक सभी जा चुके थे। स्कूल के बाहर एक दो शिक्षक खड़े हुए थे। अचानक से टीम पहुंची तो निरीक्षण किया। इस दौरान 11 शिक्षक जिसमें परीक्षा केंद्र अध्यक्ष और प्रभारी सहित 11 लोगों पर ठोस कार्रवाई की गई।

ये भी पढ़ें: PWD का औचक निरीक्षण, दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, 3 फर्म ब्लैकलिस्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो परीक्षा का समय निर्धारित किया गया था। वह 2:00 बजे से लेकर शाम को 4:30 बजे तक रखा गया था। समय से 1 घंटे पहले ही स्कूल बंद कर शिक्षक और बच्चे जा चुके थे। यह पूरी रिपोर्ट निरीक्षण टीम ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को दी। जिसके बाद गुरुवार को कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव ने जांच के बाद 11 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H