धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में भिंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने जुए फड़ पर दबिश देकर 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से ताश की गड्डी, कैश सहित अन्य सामाग्री जब्त किया गया है। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

दरसअल, गोरमी पुलिस ने शनिवार को ग्राम कचगांव में दबिश दी और जुआ खेलते 13 लोगों को धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने उनका जुलूस निकाला। आरोपियों के कब्जे से 1 लाख कैश, दो कार, एक बाइक और 13 माेबाइल जब्त किया गया है। पुलिस की मानें तो जब्त माल की कीमत 25 लाख 87 हजार रुपए आंकी गई है। फिलहाल, पुलिस पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m