राकेश चतुर्वेदी, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां लोडिंग पिकअप वाहन और ट्रैक्टर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

थाने में बीजेपी विधायकों का हाईवोल्टेज ड्रामा: नेताओं पर हुई FIR के विरोध में दिया धरना, SP के पहुंचने पर शांत हुआ मामला

मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला उमरी थाना क्षेत्र अकोडा  के पास का है। जहां  मंछण्ड गॉव से सभी लोग लगन फलदान भिण्ड मे चढा कर अपने ग्रह गांव वापस जा रहे थे। तभी अकोडा के पास ट्रैक्टर और लोडिग पिकअप  वाहन की भिड़ंत हो गई। दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हुए है। 

यहां परछाई भी छोड़ देती है इंसान का साथ, फिर भी नहीं रहता मौत का डर, रोमांच से कम नहीं ये जगह

घटना की सूचना मिलते ही उमरी थाना पुलिस ने डायल 100 की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं दो लोगों की हालत गंभीर होने से उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया। जहां रास्ते में एक व्यक्ति की और मौत हो गई। शेष सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। मरने वालो की संख्या दो से तीन हो गई। उमरी थाना पुलिस ने दोनो वाहनों को जब्त कर प्रकरण कायम किया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m