एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) में एक यूट्यूबर के साथ 50 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। यूट्यूबर ने पैसा इन्वेस्टमेंट करने के लिए ऑनलाइन सर्च किए थे। इसके बाद ठगों ने उससे संपर्क कर रकम दोगुनी करने का आश्वासन देकर ठगी की इस वारदात को अंजाम दिया। मामला 2019 का है। पुलिस ने अब आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बड़ा हादसा टला: बीच नदी में बंद हुआ स्टीमर, आधे घंटे तक मझधार में फंसे रहे 100 लोग
दरअसल, पीड़ित पवन नामक युवक ने यूट्यूब से लाखों रुपए से कमाए थे। उनसे पुलिस को बताया कि साल 2019 में मैंने पैसे इन्वेस्टमेंट के लिए वेबसाइड पर सर्च किए थे। इसके बाद एक दिन मेरे पास इंद्रजीत नामक व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि अगर आप पैसा इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं तो हमारी कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं। छह महीने में आपके पैसे डबल हो जाएंगे। हमारे सहयोगी आपको पूरी डिटेल्स दे देंगे। कुछ दिन बाद रजिंदर सिंह ने फोन कर मुझे खाता नंबर दिया और फोटो, हस्ताक्षर समेत अन्य दस्तावेज मांगे। मैंने यह सभी चीजें उसे भेज दीं। आरोपियों ने किश्तों में कुछ ऑनलाइन और कुछ बैंक अकाउंट में कुल मिलाकर 50 लाख रुपए डलवाए।
पीड़ित के अनुसार, जब समयावधि पूरी होने पर मैंने पैसे मांगें तो आरोपियों ने कहा कि अभी लॉकडाउन चल रहा है, व्यापार ठीक से चल नहीं पा रहा है। जैसे ही सब खुलता है, रुपए वापस आना शुरू हो जाएंगे। कम से कम तीन महीने का समय दो। इसके बाद भी जब रुपए वापस नहीं आए तो मैंने आरोपितों को फोन करके कहा कि अगर मेरे पैसे वापस नहीं मिले मैं थाने जाकर शिकायत कर दूंगा। इसके बाद भी आरोपियों ने पैसे नहीं लौटाए और नंबर बंद कर लिए।
4 साल बाद FIR
शिकायत दर्ज कराने के लिए पीड़ित ने कई सालों तक पुलिस का चक्कर काटा। अब पुलिस ने लगभग पांच साल बाद आरोपी राजेन्द्र, वेदप्रकाश, नीता, हिमांशु, राजन, इंद्रजीत, अमर सिंह, हरीश, कुलविंदर, रजिंदर सिंह और रवि के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल कोतवाली पुलिस कार्रवाई कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक