धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दुष्कर्म के मामले में राजीनामा करने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। इस घटना के नाराज परिजनों ने स्टेट हाईव पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों का समझाइश दी।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना दबोह थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी की है। जहां रविवार को एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग की। वरिष्ठ अधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर परिजनों ने स्टेट हाईवे पर देवरी के पास जाम लगा दिया।
इसे भी पढ़ें: बाबा महाकाल की सवारी में बनेगा विश्व रिकॉर्ड, 1500 डमरू वादक भस्म आरती की धुन पर देंगे प्रस्तुति
जाम की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाने की कोशिश की। लेकिन परिजनों ने उनकी नहीं सुनी। इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक पहुंचे। जहां उन्होंने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही। इसके बाद परिजनों ने जाम खोला। फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई जुटी हुई है।
इसे भी पढ़ें: बारिश से कांग्रेस कार्यालय का बुरा हाल: बेसमेंट में भरा पानी, वॉर रूम और कॉल सेंटर बंद, केबिन से भी टपक रहा पानी
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक