एन.के.भटेले,भिंड। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में एक छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोचिंग से पढ़कर लौट रहे 12वीं के छात्र (12th class students) से उसके ही साथ पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने मारपीट की है। घटना उषा कालोनी की बताई जा रही है। मारपीट में छात्र के सिर में गंभीर चोट भी आई है। जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती भी कराया गया। 

लाड़ली बहना योजना: फॉर्म भरने से पहले दस्तावेज जमा करने में परेशान हो रही महिलाएं, आधार सेंटर में दिखी लंबी कतार

मिली जानकारी के अनुसार घटना में घायल छात्र का नाम जुबेर खान है। पीड़ित ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना में घायल हुए छात्र जुबेर ने बताया कि कोचिंग से छूटने के बाद वो बाहर चाय पी रहा था। इसी दौरान करीब आधा दर्जन की संख्या में आए कुछ छात्रों ने उस पर हमला कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जॉनशन भदौरिया नामक युवक ने उसे पीछे से लात मारी। जिसके बाद उसके और साथियों ने मारपीट की। 

छतरपुर NEWS: दुकानों में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक, जांच में जुटी पुलिस

छात्र ने बताया कि आरोपी युवक कट्टा पड़के हुए थे। उन्होंने पहले कट्टे से सिर पर मारा फिर बेल्ट से पिटाई की। छात्र ने बताया कि उसकी कोई पुरानी रंजिश नहीं है। फिर उस पर क्यों हमला किया गया उसे समझ नहीं आ रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus