एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच नेताओं के बिगड़े बोल भी सामने आ रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता का एक विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने मंच से एसपी कलेक्टर को धमकी देते हुए कहा कि सुधर जाओ वरना उल्टा लटका देंगे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल, रविवार को कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया भिंड जिले की अटेर विधानसभा पहुंचे थे। जहां वे तोरकापुर में संविधान बचाओ संकल्प कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए फूल सिंह बरैया ने मंच से कहा कि पुलिस के अधिकारियों, एसपी और कलेक्टर को बताना चाहता हूं कि सुधर जाओ सुधरना हो तो, अगर नहीं सुधरे तो मैं ऐलान करता हूं कि जितने भी अत्याचार हमारे ऊपर, हमारी भोली भाली जनता के ऊपर किये हो, अभी भी समय है, गांव-गांव जाकर माफी मांग लो, हमारे बुजुर्गों के पैरों में पड़ जाओ, तो हम तुम्हें माफ भी कर सकते है।
विवादों में घिरी बीजेपी प्रत्याशी: हुक्के से धुआं उड़ाते नजर आई मोनिका बट्टी, वीडियो वायरल
उन्होंने आगे कहा कि अगर तुम अभी भी नहीं सुधरे तो थाने में जाकर उल्टा लटकाने का काम करेंगे। ये फूल सिंह बरैया का ऐलान है। एक भी एसपी कलेक्टर आईजी नहीं बचेगा। कुछ ही दिनों की बात है, अगर आपको कोई गाली भी दे रहा है तो नोट करके रख लो, गाली का भी बदला लिया जाएगा, हमें बदले की भावना से चलना चाहिए। आपको बता दें कि इस दौरान कांग्रेस विधायक व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद थे।
वहीं इस मामले पर मीडिया से चर्चा करते हुए सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि जो संविधान की शपथ लेकर नौकरी करने अपने पद पर बैठता है, अगर अपने कर्तव्य पथ पर सही नहीं चलता तो उन जैसों के लिए इस तरह का शब्द इस्तेमाल किया जा सकता है। जो भारतीय जनता पार्टी का हथियार बनकर काम कर रहे है, उनके लिए तो नसीहत यही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक