धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड स्थित मालनपुर बिस्कुट फैक्ट्री में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है। दमकल विभाग लगातार धधक रही आग को बुझाने की कोशिश में जुटा है। 3 जेसीबी की मदद से अंदर रखे मटेरियल को हटाया गया। 

5 लाख लीटर पानी अब तक खर्च

बता दें कि इस अग्निकांड पर काबू पाने के लिए अब तक 5 लाख लीटर से अधिक पानी खर्च किया जा चुका है। सुबह से लेकर रात 10 बजे तक 12 फायर ब्रिगेड ने की मदद ली जा चुकी है। आज गोहद प्रशासनिक अधिकारी की देखरेख में तीन फायर ब्रिगेड और तीन जेसीबी कड़ी मशक्कत कर रही है। फैक्ट्री की बिल्डिंग पूरी तरह से जलकर खाक  हो गई है। वहीं करोड़ों रुपए के बिस्कुट बनाने वाली मशीन पूरी तरह जल गई है। 

रविवार सुबह लगी थी भीषण आग

मालनपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बिस्कुट बनाने वाली विक्रम आर्य फूड फैक्ट्री में कल रविवार सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई थी। हादसे में करीब 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के नुकसान की जानकारी सामने आई है। अपनी करोड़ों रुपए की मेहनत आग में स्वाहा होता देख फैक्ट्री डायरेक्टर विशाल मांगलिक फूट-फूटकर रोने लगे। वहीं इस आगजनी ने एक कर्मचारी प्रमोद रायकवार की भी जान ले ली। जिसके शव को निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया गया। 

100 करोड़ रुपए का नुकसान, 500 कर्मचारी बेरोजगार

एक ओर फैक्ट्री मालिक को 100 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी ओर 500 से अधिक लोगों को रोजगार मुहैया कराने वाली इकाई आज पूरी तरीके से बर्बाद हो चुकी है। निकट भविष्य में इसके संचालित होने की संभावना भी ना के बराबर है। यहां पढ़ें पूरी खबर 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H