एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक सड़क पर दौड़ती कार में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कार में सवार चालक समेत अन्य लोगों के होश उड़ गए। देखते ही देखते आग ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि जैसे-तैसे कार में सवार लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। अब द बर्निंग कार (The Burning Car) का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गौरक्षकों ने गोवंश से भरा ट्रक पकड़ा: 23 गायों को कराया मुक्त, 2 मृत मिले, ड्राइवर और खलासी फरार
कार में लगी आग (Fire In Car) की घटना भिंड के भरौली थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि कार जब सड़क पर सरपट दौड़ रही थी तब ही अचानक उसमें धुंआ उठा और आग लग गई। आग लगते ही कार में मौजूद चालक समेत पांच लोगों की सांसे अटक गई। आनन-फानन में चालक ने कार को रोका और सभी जल्दी से कार से बाहर निकले। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वहीं दमकल की टीम को भी इसकी जानकारी दी गई। लेकिन इसके बाद भी मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंच पाई।
इधर नैनो कार सड़क पर धूं-धूं कर जलती रही। वहीं कुछ देर के लिए सड़क की दोनों ओर जाम की स्थिति निर्मित हो गई। लोग कार को जलते हुए देख रहे थे। वहीं कार में रखा सामान भी पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, आग किस वजह से लगी है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन प्रारंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते कार में आग लगी होगी। फिलहाल जलती कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक