एनके भटेले, भिंड। संत रविदास जयंती के मौके पर बीजेपी सरकार ने विकास यात्रा की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भिंड से करीब 397 करोड़ की 121 योजनाओं का लोकार्पण और भूमिपूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने मंच से जिले में मेडिकल कॉलेज और भिंड को नगर निगम बनाने की घोषणा की।

MP में 2 लोगों की मौत: धार में लोडिंग वाहन ने युवक को कुचला, लोगों ने ड्राइवर को पीटा, खंडवा में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, रायसेन में 2 ट्रकों में लगी आग

एमजेएस ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अब बहनों के लिए मैंने लाड़ली बहना योजना तैयार की है, जिसके तहत हर महीने 1 हजार रुपए बहनों को खाते में डाले जाएंगे। 8 मार्च को महिला दिवस पर इस योजना का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसके लिए सरकार को 5 साल में 60 हजार करोड़ रुपए की जरूरत होगी।

भिंड जिले को कई सौगात दिए
भिंड की धरा पर आए मुख्यमंत्री ने भिंड के लिए भी सौगात का पिटारा खोल दिया। सीएम ने भिंड की जानता की मांग पर जिले में मेडिकल कॉलेज और भिंड को नगर निगम बनाए जाने घोषणा की। उन्होंने कहा कि जब मेडिकल कॉलेज बनता है तो सिर्फ़ कॉलेज नहीं बल्कि अस्पताल में अभी सुविधाओं का विस्तार होता है। लोगों को बेहतर व्यवस्थाएं मिलते हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान विकास यात्रा के पांच रथों को मंच से ही हरी झंडी दिखाई।

IPS मीट: कल्चरल एक्टिविटीज में ग्वालियर-चंबल टीम ने मारी बाजी, इंदौर को द्वितीय पुरस्कार

दतिया में गृहमंत्री ने किया शुरू

दतिया में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोटरा गांव से विकास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ मिश्रा ने कहा कि दतिया में हर तरफ विकास एवं निर्माण कार्य चल रहे हैं। दतिया की जनता का दुख हमारा दुख है। कोटरा में जब बाढ़ आई तब हम आप सबके बीच थे, अगर किसी को कोई दिक्कत है तो वह हमें कभी भी फोन करे, हम आपके लिए हमेशा तैयार हैं। गृह मंत्री ने विपक्ष के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उनकी सरकार आती है तो वे अपने खुद के और परिवार के लिए करते हैं और जब हमारी सरकार आती है तो हम दतिया के लिए करते हैं।

बीजेपी के विकास यात्रा को कमलनाथ ने बताया निकास यात्रा

कमलनाथ ने बीजेपी की विकास यात्रा पर तीखा जुबानी हमला बोला। पूर्व सीएम ने कहा कि आज संत रविदास जयंती का शुभ दिन है। आज से भाजपा की निकास यात्रा की शुरुआत हुई है। हर महीने शिवराज सिंह चौहान इस यात्रा में जवाब दें, कि उन्होंने मुंह चलाने के अलावा क्या काम किया है। मुंह चलाने में और प्रदेश चलाने में बहुत अंतर होता है। शिवराज सिंह चौहान मुझसे सवाल पूछते हैं, मैंने अपनी सरकार में क्या किया. 15 महीने के लिए मैं मुख्यमंत्री था. जिसमें ढाई महीने आचार संहिता में निकल गए, साढे 11 महीने का हिसाब देने के लिए मैं तैयार हूं। मध्य प्रदेश की जनता खुद मेरी गवाह है। किस तरह से प्रदेश का सत्यानाश हुआ है। हमारे नौजवान का भविष्य, कृषि क्षेत्र का, छोटे व्यापारियों का भविष्य बर्बाद हुआ है। मुझे पूरा विश्वास है कि 7 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के मतदाता प्रदेश की तस्वीर अपने सामने रखकर प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।

विकास यात्रा के पहले दिन ही नाराज जनता ने स्वास्थ्य मंत्री को घेरा

रायसेन जिले के दीवानगंज क्षेत्र में भी आज स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चौधरी जमुनिया गांव पहुंचे, लेकिन इस दौरान उन्हें जमुनिया गांव में मूलभूत समस्याओं से परेशान जनता केविरोध का सामना करना पड़ा। गांव की नाराज महिलाओं ने स्वास्थ्य मंत्री के काफिले को रोककर उन्हें अपनी गाड़ी से उतरने को मजबूर कर दिया। उसके बाद मंत्री अपनी लग्जरी कार से उतर कर जनता के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को गंदगी और पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं सरकार के बेलगाम अफसर मंत्री के सामने ही जनता पर अपना रौब झाड़ते नजर आए।

विधायक राकेश गिरी ने विकास यात्रा का किया शुभारंभ

टीकमगढ़ जिले में विधायक राकेश गिरी ने ग्राम पंचायत कांटी में 2 करोड़ की लागत से नल जल योजना एवं अन्य विकास कार्यों का भूमिपूजन कर विकास यात्रा का शुभारंभ किया। साथ ही उपस्थित जनसमूह को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। संबंध में संबोधित किया एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई

उधर भाजपा ने शुरू की विकास यात्रा तो इधर कांग्रेस ने शुरू कर दी विकास खोजो यात्रा !

डिंडोरी जिले में विधानसभा के ग्राम पडरिया से विकास यात्रा’ का शुभारंभ हुआ। इधर जिला कांग्रेस ने विकास खोजो यात्रा 6 फरवरी से शुरू करने जा रही है। मजेदार बात यह है कि कांग्रेस कार्यकर्ता इस बार हाथों में दूरबीन लेकर मजरे, टोले, गाँव, बस्ती में जनता के बीच जाएंगे और विकास खोजेंगे। डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चुटकी लेते हुए कहा कि डिंडोरी कलेक्टर का नाम भी विकास है और उनके काम से शिवराज सिंह काफी प्रभावित है। इसी के चलते प्रदेश में विकास यात्रा शुरू की होंगी !

विकास यात्रा का ग्रामीणों ने किया विरोध

देवास के हाटपिपलिया विधानसभा के ग्राम क्षिप्रा में कांग्रेसियों ने किसानों के साथ विकास यात्रा का विरोध किया । विकास यात्रा जैसे ही शिप्रा चौराहे से प्रारंभ हुई। तब बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों द्वारा यात्रा के दौरान जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस दौरान शिप्रा में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था।

एटीएस की बड़ी कार्रवाई: PFI के 100 से ज्यादा सदस्यों को भेजा नोटिस, पकड़े गए सदस्यों को आर्थिक और कानूनी मदद देने का शक- सूत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus