राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के लहार में कांग्रेस 9 अगस्त को विशाल प्रदर्शन करेगी। जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, अरुण यादव सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।

भिंड में पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के निजी निवास पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाहा, राधेश्याम शर्मा सहित कई कांग्रेसी शामिल हुए। प्रेस वार्ता में डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि प्रशासन जबरदस्ती मुझ पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि आजादी से पहले 9 अगस्त के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन चलाया था। इस दिन को कांग्रेस भिंड में क्रांति दिवस के रूप में मनाएगी।

मुश्किल में पूर्व नेता प्रतिपक्ष! महिला ने प्लॉट पर कब्जा करने का लगाया आरोप, गोविंद सिंह और उनके भतीजे ने दी सफाई

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भिंड जिले एवं प्रदेश की कई समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी लहार में विशाल जंगी प्रदर्शन करेंगी। जिसमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता शामिल होंगे। लहार में विशाल जनसभा के बाद भिंड पहुंचकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m