एनके भटेले, भिंड/ मनोज उपाध्याय, मुरैना।। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां आरक्षक संजय (constable Sanjay) की सड़क हादसे (road accident) में मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमा अवाक है। इधर मुरैना (Morena) जिले के भिंड रोड पचौरीपुरा में ई-रिक्श और बाइक में भिड़ंत हो गई। ई-रिक्शा पटलने से 5 यात्री घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया है।

घटिया सड़क निर्माण की पोल एक साल में खुलीः सड़क पर बने गड्ढे, बिना रेलिंग की पुलिया पर रोज हो रहे हादसे

खाना खाने गया था आरक्षक

जानकारी के अनुसार घटना लहार रोड चौराहे की है। आरक्षक संजय जिले के पुलिस लाइन में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि आरक्षक रिश्तेदार से होटल में खाना खाने की बात कह कर निकला था। इस दौरान लहार रोड चौराहे पर अज्ञात वाहन ने कार सवार कार को रौंद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पीएम के लिए भिजवाया दिया है। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन और ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

राजधानी में ऑटो चालक के आतंक का VIDEO: बीच सड़क पर छात्र को घेरकर बेरहमी से पीटा, गलत तरीके से ऑटो चलाने का किया था विरोध

ई-रिक्श और बाइक में भिड़ंत

मुरैना जिले के भिंड रोड पचौरीपुरा में ई-रिक्श और बाइक में भिड़ंत हो गई। दरअसल, बुधारा गांव के लिए ई रिक्शा जा रहा था, तभी पचोरीपुरा पर ई रिक्शा और बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गया। रिक्शा पलटने से उसमें सवार पांच यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों ने सभी घायलों को इलाज के लिए पोरसा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

MP में रेत के अवैध परिवहन पर एक्शन: 4 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक डंपर को पुलिस ने किया जब्त

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus