सुनील शर्मा, भिंड। जिले के इंदुरखी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई 4 लोगों की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई है. पुलिस ने मानहड़ गांव में छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया है. जहां से बड़ी तादाद में देसी और विदेशी शराब के साथ कच्चा मटेरियल और पैकिंग मशीन बरामद की है. साथ ही एक आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
दरअसल, बीते 4 दिन में इंदुरखी गांव में शराब पीने के बाद दो सगे भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो चुकी है. परिजन जहरीली शराब पीने से मौत होने की आशंका जता रहे हैं. वहीं इश घटना से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. चार मौतों के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन मोड़ पर आया और जिले भर में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अवैध शराब की बिक्री और निर्माण की जानकारी जुटाई गई.
गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मानहड़ गांव में सम्राट सिंह उर्फ छोटे भदोरिया के घर में अवैध शराब की फैक्ट्री और अवैध शराब का भंडारण है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सम्राट सिंह भदोरिया के घर पर छापामार कार्रवाई की. जहां से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब, रॉ मैटेरियल, 5000 खाली बॉटल, ढक्कन, कार्टून, रैपर, अल्कोहल मीटर, पैकिंग मशीन जब्त की.
जहरीली शराबकांड! तीन दिन में तीन युवकों की संदिग्ध मौत, जहरीली शराब पीने से मौत होने की संभावना
पुलिस ने इस मामले में आरोपी सम्राट सिंह भदोरिया को गिरफ्तार किया है, जिस पर आबकारी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. वहीं पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने अवैध शराब मामले में जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं. साथ कार्रवाई नहीं करने पर थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने की कार्रवाई की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक