एन.के.भटेले, भिंड। शादी डॉट काम में जीवन साथी ढूंढने वालों के यह खबर जरुरी है। आपके के साथ बड़ा फ्रॉड हो सकता है और आपकी जिंदगी भी तबाह हो सकती है। मेट्रोमोनियल साइट shaadi.com पर तलाकशुदा बताकर लड़कियों को फंसाने, पैसे ऐंठने और शारीरिक शोषण कर जिंदगी तबाह करने का काम भी किया जा रहा है।

भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गुजरात के सुरेंद्र नगर निवासी आरोपी मितुल डोषी ने मेट्रोमोनियल साइट shaadi.com पर एक फर्जी आईडी बनाकर अपने को तलाकशुदा बताया। एक साल पहले भिंड की एक महिला से शादी रचाई और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। पीड़ित महिला से पैसे ऐंठता रहा। महिला ने पैसा देने से मना किया तो आरोपी ने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। नौ महीने पहले पीड़िता ने महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। 12 अप्रैल को भिंड पुलिस ने गुजरात के सुरेंद्र नगर में दबिश दी और आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि वह मेट्रोमोनियल साइट shaadi.com पर फर्जी आईडी बनाकर महिलाओं को फंसाने के लिए अपने आप को तलाकशुदा बताता था। आरोपी ने बताया कि शादीशुदा होने के बाद भी उसने दो और महिलाओं से शादी की है। इसके अलावा शादी का झांसा देकर पांच महिलाओं से शारीरिक संबंध बनाए और इन सबके अश्लील वीडियो भी बना लिए थे। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे ऐंठ रहे थे। पुलिस आरोपी की पूरी कुंडली खंगाल कर और भी खुलासे करेगी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus