एन.के.भटेले,भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड में एक शादीशुदा महिला ने प्यार में मिले धोखे के चलते आत्महत्या कर ली है. आत्महत्या से पहले महिला ने तीन पेज का सुसाइड नोट लिखकर छोड़ा है. जिसमें उसने अपने साथ हुए धोखे ओर ब्लैकमेलिंग की कहानी बयां करते हुए आरोपियों को सख्त सजा देने की गुहार लगाई है.

मृतक महिला के पति का कहना है कि आरोपी लगातार उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा था. उसने नगदी और जेवरात लेने के बाद भी वीडियो वायरल कर दिए थे. जिस वजह से उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है. आत्महत्या से पहले भी पति ने राजस्थान के धौलपुर थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और ब्लैक मेलिंग की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी, लेकिन राजस्थान पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते पत्नी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा है.

गर्लफ्रेंड की इस जरूरत को पूरा करने बॉयफ्रेंड करता था ऐसा काम, गिरफ्तारी के बाद खुले चौंकाने वाले राज

दरअसल भिंड की रहने वाली एक युवती की शादी मुरैना जिले के दिमनी गांव में हुई थी. महिला का पति जयपुर रहकर मजदूरी करता था और एक भाई धौलपुर रहता था. महिला पढ़ी-लिखी होने के चलते प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका थी, लेकिन तभी उसका संपर्क भिंड के बरासों थाना अंतर्गत आने वाले कछपुरा गांव के रहने वाले कैब ड्राइवर दीपक ठाकुर से हुआ. दीपेश ठाकुर ने पहले महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके बाद उसकी अश्लील वीडियो बना लिए. उसके बाद आरोपी ने ब्लैकमेलिंग के साथ शारीरिक और आर्थिक रूप से शोषण किया.

मंत्री ने भिंड SP को फोन पर लगाई फटकार VIDEO : IG से शिकायत के बाद SP ने मांगी माफी, जानिए पूरा मामला…

आरोपी युवक ने महिला से नगदी के साथ-साथ उसके जेवरात भी लेने के बाद अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर कर दिया. आखिरकार महिला अपनी ससुराल से भाग कर मायके भिंड आ गई. उसके बाद भी आरोपी युवक ने महिला के अंतरंग वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए. जिसके बाद महिला ने आखिरकार फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृतक महिला का पति अब भिंड पुलिस से न्याय की गुहार लगा रहा है. भिंड पुलिस ने मृतक महिला की सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus