![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
एनके भटेले, भिंड। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के भिंड जिले के लहार आगमन पर लगे होर्डिंग (hoardings) और बैनरों में शाब्दिक गलती (word mistake) की बड़ी चूक सामने आई है। अधिकांश बड़े होर्डिंग बैनरों में यह गलती दिखाई दी। होर्डिंग्स पर ‘मुख्यमंत्री’ की जगह ‘मुख्यंत्री’ लिखा गया। वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के लहार आमगन पर निशाना साधा हैं।
दरअसल, प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) और जनदर्शन (Jan Darshan) में शामिल होने भिंड (Bhind) जिले के लहार (Lahar) पहुंच रहे है। उनके आगमन को लेकर शहरभर में होर्डिंग और बेनर-पोस्टर लगाए गए। इन होर्डिंगों में शाब्दिक गलती दिखाई दी। बड़े बैनर पोस्टरों में ‘मुख्यमंत्री’ की जगह ‘मुख्यंत्री’ लिखा दिखाई दिया।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/Lahar-CM-Hoarding-1-1024x576.jpg)
एक दो नहीं बल्कि ज्यादातर पोस्टर में यही लिखा दिखाई दिया। इतने बड़े-बड़े अक्षरों में छपने के बाद भी किसी को यह नजर नहीं आया और पूरे शहर में इन होर्डिंग्सों को लगा दिया गया। इसे लेकर अधिकारी पर अब सवाल उठ रहे हैं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह (Govind Singh) ने कहा कि सीएम शिवराज और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वागत करता हूं। साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने अपील करते हुए कहा कि जो भी घोषणा करे, असत्य, झूठी न करें और न ही असत्य शिलान्यास करें।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2023/08/Lahar-CM-Hoarding-1024x576.jpg)
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक