धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में मासूम छात्रा से बैड टच का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को NSUI ने स्कूल का घेराव किया। इस दौरार कार्यकर्ताओं ने SDM अखिलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपा और मामले में स्कूल और बस संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

NSUI के जिला अध्यक्ष अंकित तोमर ने बताया कि 15 अगस्त को विद्यावती स्कूल भिंड की कक्षा 3 में पढ़ने वाली छात्रा के साथ स्कूल के बस ड्राइवर ने बेड टच किया था। जिसके बाद बच्ची के मां ने स्कूल संचालक से शिकायत की तो स्कूल संचालक ने महिला को डरा-धमकाकर मामले को दबाने का प्रयास किया था। महिला ने संचालक के कोई कार्रवाई नहीं करने पर संबंधित थाने में FIR दर्ज कराई थी। स्कूल प्रबंधन शासकीय जमीन पर भी कब्जा किए हुए है। क्योंकि यह जमीन गौरी के किनारे स्थित मंदिर में वेलपत्र चढ़ाने के लिए दी गई थी।

NSUI ने स्कूल प्रबंधन की गिनाई कमियां

  • बस ड्राइवर और कंडक्टर का पुलिस वेरीफिकेशन न होना।
  • वाहन पर स्कूल का नाम और मोबाइल नंबर का अंकित न होना।
  • वाहन में कैमरा न होना।
  • आरटीओ के नियमानुसार वाहन का अनुबंधित न लिखा होना।
  • वाहन का फिटनेस न होना।
  • स्कूल में सेक्सुअल हैरेसमेन्ट की कमेटी का न होना।

स्कूल के घेराव के दौरान NSUI ने एसडीम अखिलेश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर स्कूल और बस संचालक पर कार्रवाई की मांग की। छात्र संगठन का कहना है कि विद्यावती स्कूल संचालक और बस संचालक पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए। NSUI जिला अध्यक्ष ने बताया कि पहले भी कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया था, लेकिन आज तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। जिसके परिणाम स्वरूप इस तरह की घटना घटित हुई।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m