राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दर्दनाक हादसा हो गया. जहां मिक्चर मशीन में दबने से ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह ऑपरेटर के शव को बाहर निकाला. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच में जुट गई है.

दरअसल, यह घटना देहात थाना क्षेत्र अटेर रोड रसकलाल मैरिज गार्डन के पास की है. जहां सोमवार को सीसी रोड का काम चल रहा था. इस दौरान फ्यूरी मशीन का प्रेसर पाइप लीकेज हो गया, जब शिवुपरी निवासी ऑपरेटर रिंकू लीकेज ठीक करने के लिए मशीन में काम कर रहा था. तभी अचानक मशीन का प्रेसर डाउन हो गया और ऑपरेटर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

गर्लफ्रेंड के महंगे शौक ने बना दिया चोर: प्रेमिका को आईफोन गिफ्ट करने चोर बने 3 युवक, चुराने लगे गाड़ियां, 16 बाइक जब्त

इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हाे गई. इसके बाद आनन-फानन में हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने ऑपरेटर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

MP में IT का छापा: बैटरी व्यापारी के तीन प्रतिष्ठानों पर दबिश, करोड़ों की कर चोरी की आशंका, जांच जारी…

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m