मध्य प्रदेश में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला भिंड जिले सामने आया है, जहां यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दो दर्जन से अधिक यात्री हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर उज्जैन जिले में पार्किंग में खड़ी एक लग्जरी कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार जलकर खाक हो गई।
ओवरटेक के दौरान हुआ हादसा
एनके भटेले, भिंड। जिले के गोहद चौराहा थाना अंतर्गत बिरखड़ी गांव के पास ग्वालियर से भिंड आ रही यात्री बस डंपर काे ओवरटेक करने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जिसमें से चार यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्रथामिक उपाचार देकर ग्वालियर रेफर कर दिया है। वहीं, अन्य घायलों का इलाज जारी है।
MP में एसएसटी की कार्रवाई: शहडोल में लाखों के आभूषण समेत नकदी जब्त, खंडवा में बोलेरो से एक लाख बरामद
बीएमडब्ल्यू कार में लगी आग
अजय नीमा, उज्जैन। जिले के माधव नगर थाना क्षेत्र स्थित एके बिल्डिंग की पार्किंग में खड़ी एक लग्जरी कार में बीती रात आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और धू-धू कर कार जलने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी। आगजनी से कार मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है। माधव नगर थाना के सब इंस्पेक्टर जीएस खड़किया ने बताया कि कार मालिक ने आगजनी की सूचना दी थी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल सका है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक