एन.के.भटेले, भिंड। पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान का असर दिखाई दे रहा है। धरपकड़ अभियान के तहत जिले भर में शुरू की गई मुहिम के अंतर्गत गोरमी थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 19 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कंट्रोल रूम में मीडिया को बताया कि गोरमी थाना इलाके की कचनाव रोड से मोहन सिंह सखवार की सीटी-100 मोटरसाइकिल बीती 7 जून को चोरी हो गई थी। गोरमी थाना पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली है। मेहगांव की ओर से एक युवक गोरमी की तरफ चोरी की बाइक लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस ने महदोली बंबा के पास घेराबंदी की और बाइक सवार को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया कि यह वही बाइक है जो उसने सात जून को कचनाव रोड से चोरी की थी। कड़ाई से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम अजय नरवरिया बताया और उसने अपने एक और चोर साथी राहुल सखवार के पास भी चोरी की बाइक में होने की सूचना दी।

Read more: तीन लाख की उठाईगिरीः ठेकेदार का रुपयों से भरा बैग पलक झपकते पार, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

पुलिस ने राहुल सखबार के घर पर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल बरामद की। अजय सखवार में भी ने भी अपने पांच और साथियों के नाम बताए जिनमें गोरमी के ही रहने वाले कन्हैया लाल कुशवाहा के घर से चोरी की चार मोटरसाइकिल फिरोज खान के घर से तीन मोटरसाइकिल। हुसैन सांई के घर से पांच मोटरसाइकिल और रिंकू थापक के घर से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद किया। सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 19 मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की गई। हालांकि चारों चोर मौके से फरार हो गए। चोरी की गई बाइक भिंड, मुरैना, दतिया, ग्वालियर और उत्तर प्रदेश के इटावा और जालौन जिले की बताई जा रही है। इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चार आरोपी फरार है।

Read more: गल्ला व्यापारी को चाकू मारकर लूट की वारदातः गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, भीड़ ने आरोपी को दबोचा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus