धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दबंगों की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही है। रेप पीड़िता पर राजनीमा का दबाव बनाने पहुंचे दबंगों ने सारी हदें पार कर दी। जब राजानामा के लिए नहीं माने तो पीड़ित परिवार के साथ मारपीट की और बंदूक बंदूक से फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं घर को आग के हवाले कर दिया। इस पूरी घटना में दो लोग घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है। पटेल गांव के दबंग जसरथ सिंह गुर्जर ने 3 महीने पहले लक्ष्मी नारायणपुर गांव की रहने वाली दलित युवती को बंदूक की नोक पर खेतों में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता की शिकायत पर गोरमी थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया था। अब दबंग पीड़ित परिवार पर राजीनामा करने के लिए दबाव और दबंगई दिखा रहे है।
ये भी पढ़ें: चिप्स लेने गई नाबालिग से रेप की कोशिशः दांत से काटकर बदमाश के चंगुल से भागी बच्ची, आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित परिवार ने 18 मार्च को पुलिस अधीक्षक को दबंगों की दबंगई के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था। जिस पर पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। आज दबंग एक बार फिर एकत्रित होकर पीड़ित के घर पहुंचे और राजीनामा का दवाब बनाने लगे। पीड़ित परिवार ने राजीनामा से मना किया तो दबंगों ने पहले तो पीड़ित परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। फिर बंदूकों से फायर करते हुए घर में आग लगाकर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: बिजली कंपनी की वसूली टीम को मां-बेटे ने धमकाया: कनेक्शन काटने सीढ़ी पर चढ़े लाइनमैन को गिराने की कोशिश, केबल भी छीनी
इस पूरी घटना में दो लोग घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हंगामा कर रहे पीड़ित परिवार को समझाइश दी और दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें