धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में सड़क हादसे में घायल शख्स की मौत हो गई। जिससे नाराज परिजन शव लेकर थाने पहुंचे और एफआईआर की मांग की। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे। फिलहाल, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, यह मामला नयागांव थाना क्षेत्र का है। बताजा जा रहा है कि 6 अगस्त को सेवाराम दोहरे अपनी नाती अजमेर सिंह दोहरे के साथ बाइक पर सवार होकर टेहनगुर से नयागांव आ रहे थे, तभी पीछे से आकाश नामक युवक ने टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड ने तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां अजमेर सिंह की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उसने आज दम तोड़ दिया।
इधर, मौत की खबर लगते ही स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में गलत तरीके से माहौल बनाकर कहने लगे थाना प्रभारी कल्यान सिंह यादव हमारी रिपोर्ट नहीं लिख रहे हैं। इसके बाद पड़ोस के गांव और रिश्तेदारों को इकट्ठा किया गया और शव को लेकर थाने ले जाया गया। थाना प्रभारी भीड़ देखकर परिवार के लोगों से बातचीत की और कहा कि इतनी भीड़ लेकर क्यों आए हो।
कुछ लोग कहने लगे कि हमारी रिपोर्ट आपके थाने में नहीं लिखी जा रही है। थाना प्रभारी ने कहा कि कौन है, जिसने रिपोर्ट लिखने से मना किया है। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इस दौरान मृतक की पत्नी रीना ने रो-रोकर कहा कि हमारे पास न घर है और न जमीन। हमारे पास दो बच्चे हैं, तीसरा बच्चा आने वाला है। अब हमारा खर्चा कौन उठेगा? हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक