धर्मेंद्र ओझा, भिंड। मध्य प्रदेश केभिंड जिले के कचौंगरा गांव में रेस्क्यू के दौरान कुंवारी नदी में डूबे SDRF के दो जवानों का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीण के रेस्क्यू के दौरान अचानक नाव पलटने से दोनों जवान नदी में डूब गए थे। हादसे पर सीएम मोहन ने दुख जताते हुए परिजनों को 25-25 लाख रुपए की सहायता राशि भी मंजूर की है।    

भिंड कुंवारी नदी हादसाः SDERF जवानों के परिजन को 25- 25 लाख और ग्रामीण को 5 लाख सहायता राशि मंजूर, CM डॉ मोहन ने ट्वीट कर दी जानकारी

सैनिक सम्मान के साथ की गई अंत्येष्टि

दोनों जवानों को अंतिम सलामी देने के लिए सैनिकों की टुकड़ी खरिका और किटी गांव में पहुंची। दोनों ही जवानों को अंतिम संस्कार के समय सैनिक सम्मान के साथ सलामी दी गई। इसके साथी होमगार्ड और एसडीआरएफ के सीनियर अफसरों ने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद दिए जाने का भी आश्वासन दिया।

जवानों के अंतिम संस्कार के दौरान मौके पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, एसडीईआरएफ कमांडेंट रिपुदमन सिंह परिहार और चार थानों के थाना प्रभारी एवं बल फोर्स भी मौके पर मौजूद रहा। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जवानों को श्रद्धांजलि दी। 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m