एन.के.भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भिंड जिले के चंदोखर पंचायत सचिव को लोकायुक्त पुलिस ने 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी सचिव ने फरियादी की बेटी का विवाह प्रमाण पत्र बनाने के एवज में 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.
दरअसल ज़िले के गोहद जनपद पंचायत कार्यालय में सोमवार दोपहर लोकायुक्त पुलिस ने चंदोखर गांव पंचायत सचिव को रिश्वत लेते गिरफ़्तार किया है. लोकायुक्त टीम ने आरोपी को 3 हज़ार रुपए लेते रंगे हाथों पकड़ा है. फरियादी कमलेश सिंह ने बताया कि वह चंदोखर पंचायत के चन्द्रभान का पुरा में रहता है. उनकी बेटी का विवाह कुछ समय पहले ही सम्पन्न हुआ था. इसका मैरिज सर्टिफ़िकेट बनवाने के लिए वह सचिव वीरेंद्र सिंह से कई बार गुहार लगाया, लेकिन सचिव लगातार टालने के बाद 5 हज़ार की रिश्वत की मां कर रहा था.
सचिव के मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर फरियादी ने आख़िरकार लोकायुक्त से शिकायत की. जिसके बाद सचिव को पहले दो हज़ार रुपए देने के बाद इसका पुख़्ता सबूत दिया. जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने अपने यहां मामला दर्ज कर रणनीति बनाकर आरोपी सचिव वीरेंद्र सिंह को ट्रैप करने की योजना बनाई. आरोपी ने बचे हुए तीन हज़ार रुपए लेने के लिए जनपद कार्यालय में फरियादी को बुलाया. जब फरियादी से उसने घूस की रक़म ली, तो लोकायुक्त पुलिस ने मौक़े पर पहुंचकर सचिव को रंगे हाथों गिरफ़्तार कर लिया. इस मामले में अभी लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक