एन.के. भटेले, भिंड। वैसे तो स्कूल में छात्रों पर हाथ उठाना या मारपीट करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगी हुई हैं। लेकिन भिंड जिले (Bhind district) में एक 6वीं कक्षा के छात्र को उसके शिक्षक (Teacher) ने बेरहमी से पीट दिया, वह भी बिना गलती किए। पीड़ित छात्र के परिजन ने मामले की शिकायत पुलिस में भी दर्ज कराई है। जिसमें आरोपी स्कूल में ही पदस्थ एक शिक्षक को बनाया गया है।

MP में सरपंच पति समेत तीन मौत: बिना रेलिंग की पुलिया से नीचे गिरे 3 बाइक सवार, शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे  

मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के पावई थाना क्षेत्र की है, जहां सोनपुरा गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र के साथ मारपीट की गई है। पावई पुलिस थाना के पीड़ित की ओर से की गई शिकायत में बताया गया है कि 14 वर्षीय नाबालिग इलाके के पिथनपुरा चौराहे पर बने निजी स्कूल में पढ़ता है, जो शुक्रवार को स्कूल गया था।

विद्यालय में छठे पीरियड के दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले सहपाठी दो बच्चे स्कूल को एक शिक्षिका और छात्रा को लेकर गलत बातें कर रहे थे, उनकी शिकायत करने की मंशा से पीड़ित छात्र ने सभी बातें एक पर्ची में लिख ली. इस पर्ची को दिखाते हुए उसने दोनों शरारती छात्रों से उनकी शिकायत शिक्षिका से करने की बात कही, तो उन छात्रों ने स्कूल के आरोपी शिक्षक राजवीर को पीड़ित छात्र की जेब से वह पर्ची निकाल कर दे दी.

एमपी में गजब की चोरी: सरकारी कार्यालय के गेट पर लगा रहा ताला, फिर भी 3 लाख 40 हजार उड़ा ले गए चोर, पुलिस भी हैरान

पीड़ित छात्र के मुताबिक “सर ने बिना मेरी बात सुने डंडों से बेरहमी से मेरे साथ मारपीट कर दी, जिससे मेरे पूरे शरीर पर मारपीट के गहरे निशान और चोटें आयीं। वहीं मारपीट के बाद जब बच्चा स्कूल से घर पहुंचा तो पूरी आपबीती परिजन को बताई, जिसके बाद पीड़ित की मां रेखा नरवरिया उसे लेकर पावई थाने पहुंचीं और मामले की शिकायत करते हुए आरोपी शिक्षक राजवीर के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराई। 

MP Accident: दो ट्रकों में भीषण टक्कर, दर्दनाक हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

पुलिस ने मामला किया दर्ज 

इस मामले को लेकर पावई थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह का कहना है कि “पीड़ित की शिकायत पर मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। अभी पुलिस मामले में अपने स्तर पर जांच कर रही है, फिलहाल अभी आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

भिंड

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus