![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
एनके भटेले, भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कृषि अधिकारी का कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। VIDEO में एसएडीओ अभिमन्यु पांडे एक खाद-बीज दुकानदार से पैसे लेते दिख रहे हैं। इस मामले को लेकर कलेक्टर ने जांच करवाकर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
भिंड जिले में चल रहे खाद संकट से किसान बेतहाशा परेशान है। कई दिनों तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं मिल पा रही है। तो वहीं खाद विक्रेता अधिकारी की रिश्वतखोरी से तंग आकर खाद बेचने से तौबा करते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कृषि विभाग के एसएडीओ अभिमन्यु पांडे की रिश्वतखोरी का एक वीडियो सामने आया है। खाद दुकानदार ने सीसीटीवी वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है।
जिम्मेदारी को बना लिया कमाई का जरिया
दरअसल, चंबल के भिंड जिले का इलाका पीला सोना (सरसो) की पैदावार के लिए विख्यात है। ऐसे में सरसों की बुवाई नजदीक आने के चलते किसानों को डीएपी और यूरिया खाद की आवश्यकता होती है। लेकिन यहां खाद की क्राइसिस बनी हुई है। ऐसे में जिला प्रशासन शासकीय संस्थानों और निजी दुकानों पर खाद बिक्री के लिए कृषि अधिकारियों को मॉनिटरिंग के लिए तैनात किया है। जिससे किसानों को खाद बिना परेशानी के उपलब्ध हो सके। भिंड जिले के मेहगांव इलाके में भी खाद वितरण का जिम्मा कृषि अधिकारी एसएडीओ अभिमन्यु पांडे को दिया गया है। लेकिन अभिमन्यु पांडे ने इस जिम्मेदारी को प्राइवेट डीलरों से पैसा कमाने का जरिया बना लिया है। वह दुकानों पर जाते हैं। कभी सैंपल भरने के नाम पर तो कभी दुकान सील करने के नाम पर उगाही कर रहे हैं।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/09/image-13-10-1024x576.jpg)
अब तक चालीस हजार लेने का आरोप
कृषि अधिकारी से गोरमी इलाके के खाद बीज संचालक मुकेश जैन परेशान होकर पैसे लेने का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड कर वायरल कर दिया। मुकेश जैन का कहना है कि कृषि अधिकारी जब भी गोरमी आते हैं, तब तब 2-3 हजार कभी पांच हजार रुपए दुकान सील करने के नाम पर ले जाते हैं। मुकेश जैन का कहना है कि अभी तक एसएडीओ अभिमन्यु पांडे उनसे चालीस हजार से अधिक रुपए ले जा चुके हैं। यह उन्हीं के साथ नहीं है ज्यादातर दुकानदारों से वह अवैध वसूली कर रहे हैं। ऐसे में उन्होंने खाद मंगाना ही बंद कर दिया है। क्योंकि जितना मुनाफा नहीं मिलता है, उससे ज्यादा अधिकारियों को रिश्वत में देना पड़ रहा है।
कलेक्टर बोले- जांच के बाद करेंगे कार्रवाई
एसएडीओ अभिमन्यु पांडे का कथित तौर पर रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं कलेक्टर ने इस मामले को लेकर कहा कि वायरल वीडियो की जांच करवाई जाएगी और सही पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक