राकेश चतुर्वेदी, भोपाल/ भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन मारपीट और हत्या जैसी वारदातों से क्षेत्रवासियों को दो चार होना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां दूध पीने गए 2 युवकों से बदमाशों ने इतनी मारपीट की सौरभ नाम के युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत बेहद गंभीर है। इस घटना के बाद परिजनों ने उसका शव रखकर चक्काजाम प्रदर्शन किया।  

दरअसल गुरुवार की देर रात बदमाशों ने गोल मार्केट पर दूध पीने गए सौरभ और अरुण नामक दो युवक को बेरहमी से पीट दिया। जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गए थे। युवक दूध पीने पहुंचे  थे, उसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मारपीट की घटना में अरुण और सौरभ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। 

डॉक्टर ने सौरभ की हालत नाजुक बताते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद मृतक सौरभ का शव उसके परिजन भिंड लेकर पहुंचे और भिंड ग्वालियर रोड सुभाष तिराहे पर चक्का जाम कर दिया। करीब डेढ़ घण्टे तक हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक असित यादव खुद मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश देकर निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने जाम को खोल दिया।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m