![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुशील सलाम, कांकेर। सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मियों को कांकेर लोकसभा सांसद भोजराज नाग ने जमकर फटकार लगाई है। उन्होंने आज पखांजुर में आयोजित जिला स्तरीय आवास मेले में अपने संबोधन के दौरान लापरवाही करने वालों के लिए नींबू काटकर भूत भागने की बात तक कह डाली। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो –
सांसद भोजराज नाग ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा- “मैं पहले भी कहा हूं और अब भी कह रहा हूं कि जो केंद्र सरकार की योजनाएं हैं, जो राज्य सरकार की योजनाएं हैं, इन योजनाओं को कुछ लोगों द्वारा चाहे वह ठेकेदार हों या कुछ अधिकारी कर्मचारी हों, पलीता लगाने का काम किया जा रहा है। जल जीवन मिशन में लापरवाही बरती जा रही है, प्रधानमंत्री आवास योजना में भी गड़बड़ी कर रहे हैं। ऐसे लोगों को मैं सचेत करना चाहता हूं और उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारी सरकार ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ इस भाव से काम कर रही है। यदि ऐसे लोग इस काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास करेंगे, तो ऐसे लोगों का ‘नींबू काटा’ जाएगा।”
पहले भी दे चुके है विवादित बयान
गौरतलब है कि सांसद भोजराज नाग इससे पहले भी अपने विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। एक दफा विरोध प्रदर्शन के दौरान उन्होंने अपर कलेक्टर और कलेक्टर को ऐसा ही विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं कई बार अधिकारियों का भूत उतारा हूं, जनप्रतिनिधि भी हूं, बैगा भी हूं। अधिकारियों का भूत उतार दूंगा। लोकसभा चुनाव में प्रचार के समय भी भोजराज नाग ने नींबू काट कर समस्या दूर करने की बात चुनावी सभा की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें