शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लोकायुक्त (Lokayukta) पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हर दिन प्रदेश में रिश्वतखोर ‘सरकारी नौकरों’ पर कार्रवाई की जा रही है, इसके बाद भी कर्मचारी-अधिकारी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नसरुल्लागंज, सीहोर से सामने आया है, जहां लोकायुक्त ने सहायक जेल अधीक्षक (Assistant Jail Superintendent) महावीर सिंह बघेल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है।
Sharad Yadav: आज भोपाल आएगा पार्थिव शरीर, शनिवार को पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार
दरअसल, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज निवासी अर्जुन का साला और उसके कुछ साथी एक केस में उप जेल जिला में बंद हैं। सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल ने अर्जुन के साले और उसके साथ बंद अन्य आरोपियों को प्रताड़ित ना करने व मुलाकात करवाने के एवज में 20-20 हजार प्रत्येक आरोपियों के हिसाब से रिश्वत मांगी थी। लेकिन आवेदक ने सहायक जेल अधीक्षक को सबक सिखाने के लिए ठान ली और उसने इसकी शिकायत भोपाल लोकायुक्त में कर दी।
शिकायत का सत्यापन कराने के बाद टीम ने आज जेल परिसर स्थित सरकारी आवास में प्रहरी और द्वारपाल को चकमा देकर सहायक जेल अधीक्षक महावीर सिंह बघेल को दबोच लिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त DSP सलिल शर्मा के नेतृत्व में की गई।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक