मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले जमा कराए लाइसेंसी हथियार (licensed weapons) चुनाव परिणामों की घोषणा (announcement of election results) के सात दिनों बाद वापस किए जाएंगे। चुनाव से पहले सभी तरह के लाइसेंसी हथियार के लाइसेंस समाप्त होने के चलते हथियारों को पुलिस थाने या गन शॉप पर जमा कराया गया था। इसके तहत राजधानी के 10 हजार 658 लाइसेंसी हथियार में से 8 हजार 496 लाइसेंसियों ने अपने-अपने हथियार जमा कराए हैं।

इन सभी लोगों को 3 दिसंबर को चुनाव परिणामों की घोषणा के 7 दिन बाद वापस दे दिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह के नए आदेश की जरूरत नहीं होगी। जिसे जहां पर भी लाइसेंसी हथियार जमा किए हैं, वे वहां जाकर सीधे इन्हें वापस ले सकेंगे। कलेक्टर आशीष सिंह (Collector Ashish singh) ने निर्देशों का पालन नहीं करने पर इस बार 102 की लाइसेंस निरस्त, जबकि 38 लाइसेंसी हथियार जप्त हुए थे। बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद बतौर सुरक्षा के लिए सभी लाइसेंसी हथियार जमा कराए गए थे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus