शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां ऑनलाइन जॉब का लालच देकर 11 लाख रुपये ऐंठ लिए। इंस्टाग्राम लिंक से जुड़े जालसाजों ने पहले छोटे टास्क के जरिए भरोसा जीता और फिर टास्क फेल बताकर पैसे जमा करा लिए। यह पूरा मामला कोलार थाना क्षेत्र का है।

भोपाल के कोलार क्षेत्र की रहने वाली दीपा टिलवानी ऑनलाइन जॉब के झांसे में आकर साइबर ठगी का शिकार हो गई। जालसाजों ने पहले छोटे टास्क के जरिए भरोसा जीता, फिर टास्क फेल बताकर पैसे जमा कराए। धीरे-धीरे कर महिला के बैंक खाते से 11 लाख रुपए जालसाजों ने उड़ा दिए। फरियादी कोलार क्षेत्र में परिवार के साथ रहती हैं। पहले वो एक कार्पोरेट कंपनी में कार्य करती थीं। कुछ सप्ताह पहले मोबाइल में इंस्टाग्राम पर रील देख रही थी। तभी एक वर्क फ्रॉम होम का विज्ञापन आ गया।

ये भी पढ़ें: हेलमेट अभियान के पहले ही दिन विवाद: पूर्व विधायक और SP में हुई गरमा गरम बहस, 2300 रुपये का लगाया जुर्माना

टेलीग्राम चैनल से जोड़कर दिया जॉब फिर डाउनलोड कराया APP

विज्ञापन पर क्लिक किया तो डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट खुल गई। वेबसाइट में दिए गए मोबाइल नंबर पर जब फरियादिया ने संपर्क किया तो उन्हें अलग-अलग टेलीग्राम चैनलों से जोड़कर ऑनलाइन जॉब दिया गया। महिला को पहले आसान टास्क दिए जाते, जो पूरा लेती। टास्क पूरा करने के बाद उसे तय राशि सौ-दौ सौ रूपए आ जाते। इसके बाद जब महिला को ठगों पर विश्वास हो गया कि वह लाखों कमा सकती है जो उसने टास्क पूरा करने वाला ऐप डाउनलोड कर लिया।

टास्क फेल होने पर मांगे पैसे

टीना से दिए जाने वाले टास्क पूरा करती और राशि बढ़कर मिलती जा रही थी। एक टास्क को टीना पूरी नहीं कर पाईं तो उन्हें बताया गया कि टास्क पूरा करने के लिए अब आपको अधिक राशि जमा करनी पड़ेगी। इसके बाद टीना ने तय राशि जमा कर दी फिर किसी न किसी प्रकार की कमी बताकर टीना का टास्क फेल किया जाने लगा और अपनी मेहनत की राशि प्राप्त करने के लिए टीना जालसाजों की मुंहमांगी रकम बैंक में जमा करने लगीं।

ये भी पढ़ें: कटनी में सेंट्रल जीएसटी का छापा: लाखों की GST चोरी का अनुमान, दस्तावेजों का मिलान और पूछताछ जारी…

कुछ दिन खाते से 11 लाख पार

इस तरह करीब 50 हजार से ज्यादा राशि जब टीना की ऑनलाइन टास्क पूरा करने में फंस गए तो उन्होंने टास्क लगाना बंद कर दिया। इसके कुछ दिन बाद देखा तो उनके बैंक खाते से 11 लाख रुपये निकल गए थे। यह राशि अलग-अलग बैंक खातों में जमा की गई है। फरियादी की शिकायत के बाद भोपाल साइबर क्राइम सेल ने अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल जालसाजों का पता लगाया रहा है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H