सदफ हामिद, भोपाल। राजधानी भोपाल में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (National Voters’ Day) मनाया गया. कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल मंगु भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. इस दौरान राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह, कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मौजूद रहे. 

इसे भी पढ़ें-  VIDEO: कांच फोड़वा गैंग ने मचाया आतंक, लग्जरी कारों के फोड़े शीशे, चार नाबालिग आरोपी गिरफ्तार

अपने संबोधन में पहले राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की सभी को बधाई दी. आगे उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं चुनावी प्रक्रिया में जोड़ने के लिए स्कूलों, कॉलेज में हस्ताक्षर समेत कई जागरूकता अभियान चलाया जाए. नागरिकों को ऑनलाइन पद्धति से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने की सुविधा दी गई है. वहीं दिव्यंगों, गर्भवती और बुजुर्गों के लिए चुनाव आयोग ने जो सुविधाएं दी है, उसकी राज्यपाल ने तारीफ भी की. राज्यपाल ने अपील की कि सभी पात्र नागरिक मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं. राज्यपाल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलवाई.

इसे भी पढ़ें-  कब सुधरेगा अमेजन! राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का किया अपमान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को दिए कंपनी पर FIR दर्ज करने के निर्देश

मतदाता दिवस का जानें क्या है महत्व ?

राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में मतदाता दिवस का बहुत महत्व है. इस दिन मतदाताओं को जागरूक करने और उन्हें भारत में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इस वर्ष 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. पहला मतदाता दिवस वर्ष 2011 में इसी दिन मनाया गया था.

दरअसल, पिछले 12 वर्षों से युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया में शामिल करने और मतदाताओं में विश्वास व्यक्त करने के लिए मतदाता दिवस मनाया जा रहा है. 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने के लिए प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. तब से हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus